श्री गाँधी पुस्तकालय ,शाहजहांपुर द्वारा
प्रतिवर्ष दिए जाने वाले
प्रभा स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार हेतु
वर्ष 2014 के लिए
कटनी, मध्य प्रदेश के
सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार
राजा चौरसिया
का चयन किया गया है।
पुरस्कार स्वरूप
प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, नारियल
और
तीन हजार एक सौ रूपये (3,100/-) की राशि भेंट की जाती है।
राजा चौरसिया जी (मो.- 09685294675)
बाल कविता के वरिष्ठ हस्ताक्षर हैं
और लम्बे समय से सृजनरत हैं.
सम्मान समारोह मार्च, 2015 में प्रस्तावित है.
इस अवसर पर प्रकाश्य
बाल पत्रिका 'बाल प्रभा' हेतु
लेखकों से उनकी रचनाएँ 25 जनवरी 2015 तक प्रकाशनार्थ सादर आमंत्रित हैं.