फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 सितंबर 2013

चतुर्थ प्रभा स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार सुकीर्ति भटनागर को

श्री गाँधी पुस्तकालय ,शाहजहांपुर द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रभा स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार हेतु इस वर्ष पटियाला  की  सुप्रसिद्ध बाल साहित्य लेखिका सुकीर्ति भटनागर के नाम का चयन किया गया है।
 पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, नारियल और इक्कीस सौ रूपये की राशि भेंट की जाती है।
सुकीर्ति भटनागर जी  के 12 बाल कहानी संग्रह, 4 बाल उपन्यास और 2 बाल कविता संग्रह  प्रकाशित हो  चुके हैं।  

समारोह 10 नवंबर, 2013 को श्री गाँधी पुस्तकालय ,शाहजहांपुर में संपन्न होगा। 
इस अवसर पर बाल पत्रिका बाल प्रभा के नवीनांक का प्रकाशन भी किया जाएगा।
अजय गुप्त
सचिव

शुक्रवार, 4 मई 2012

तृतीय प्रभा बाल साहित्य सम्मान : डा. बलजीत सिंह


डा. बलजीत सिंह को तृतीय प्रभा स्मृति बाल साहित्य सम्मान 

बच्चों की नयी पत्रिका ‘बाल प्रभा‘ का हुआ विमोचन 

शाहजहांपुर
   गाँधी पुस्तकालय द्वारा प्रतिवर्ष  दिया जाने वाला प्रभा स्मृति बाल साहित्य सम्मान इस बार बिजनौर के डा. बलजीत सिंह जी को प्रदान किया गया। 
सम्मान स्वरुप पुस्तकालय सचिव अजय गुप्त और प्रभा के पति अनूप गुप्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, नारियल और  इक्कीस सौ रूपये की राशि भेंट की । 
डा. बलजीत वर्धमान  कालेज,बिजनौर के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष हैं और साहित्य के क्षेत्र में उनकी 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। 
सम्मान  प्राप्त करने के बाद डा. बलजीत सिंह ने कहा निष्पक्ष भाव से मिले इस पुरस्कार को पाकर वह स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे हैं। आज बच्चो को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए विशेष  प्रयासों की आवश्यकता है। 
इस अवसर पर गाँधी पुस्तकालय द्वारा प्रकाशित बच्चों के लिए पत्रिका ' बाल प्रभा' का विमोचन किया गया। इसका संपादन नागेश पांडेय ‘संजय’ने किया है।
            ‘बाल साहित्य के समक्ष पठनीयता का संकट‘ विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भीलवाड़ा, राजस्थान से प्रकाशित मासिक ‘बाल वाटिका‘ के संपादक डा. भैरूंलाल गर्ग  जी ने की। उन्होंने कहा कि बदलती रूचि को ध्यान में रखकर युगानुकूल बाल साहित्य लिखा जाना चाहिए। 
     मुख्य अतिथि के रूप दिल्ली विश्वविद्यालय से पधारी बाल साहित्य की प्रसिद्ध  लेखिका डा. शकुन्तला कालरा जी ने  अपने संबोधन  बच्चो तक बाल साहित्य पहुंचाने के लिए उचित नेटवर्क  न होने पर चिंता व्यक्त की। 
      डा. राष्ट्रबंधु, कानपुर ने बाल साहित्य  के प्रचार -प्रसार  हेतु बाल साहित्यकारों  को आगे  आने की बात  कही 
  समारोह में निर्मला सिंह बरेली की तीन पुस्तकों : मैं जंगल का राजा हूँ , एकता में बल है , मेरा गाँव तथा फतेहगढ़ के राकेश चक्र की  पुस्तक मातृभूमि है वीरों की का लोकार्पण भी किया गया। 
प्रारंभ में मंचस्थ जनों द्वारा सरस्वती माल्यार्पण  के पश्चात एक बच्ची साक्षी  द्वारा 
वंदना प्रस्तुत की गयी। स्वागत भाषण डा. हरिओम त्रिपाठी  ने दिया।
डा. राष्ट्रबंधु, कानपुर, डा. विनोद रस्तोगी,, बरेली, अरूण अदीब , राजस्थान, डा. अमित,  पीलीभीत, रावेन्द्र कुमार रवि, कुमार गुलशन, ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, मधु सिंह, देशबंधु,  सहित अनेक बच्चों ने बाल कविता  पाठ किया। 
समारोह में बसंत लाल खन्ना, ओम प्रकाश  अडिग, विजय कुमार, ओंकार मनीषी , पंकज मिश्र अटल, अरविंद राज, डा. राजकुमार शर्मा , डा. योगेंद्र, अख्तर शाहजहांपुरी, डा. सत्यप्रकाश  मिश्र, ब्रजेश मिश्र, अरविंद मिश्र, डा. पंकज भार्गव , कमल शुक्ल, सुनैना अवस्थी, ब्रजेश  पांडे, डा. प्रभात शुक्ल, डा. जे.एस.भदौरिया, सुधीर सिंह, डा. बलवीर शर्मा , महेश प्रजापति , डा. प्रशांत  अग्निहोत्री, दीपक कंदर्प, आशा गुप्ता, प्रवीण, सुनील, आदि अनेक साहित्यप्रेमी उपस्थित थे। 

संचालन  डा. नागेश पांडेय ‘संजय’ और आभार  शिवाजी गुप्त ने व्यक्त किया।
                                                            
                                                                                                                              

सोमवार, 28 मार्च 2011

द्वितीय प्रभा बालसाहित्य सम्मान :निर्मला सिंह ( बरेली )



सम्मानित निर्मला सिंह का परिचय
हिंदी की चर्चित महिला कथाकार
बाल कहानी लेखन के नए प्रयोगों के लिए चर्चित .
जन्म ;9 अप्रैल , 1943
प्रकाशित बाल साहित्य :
बाल कविता संग्रह : इक्कीस बालगीत , हम हैं हिन्दुस्तानी
बाल कहानी संग्रह :थैंक यू मम्मी सॉरी पापा , पापा पिकनिक चलो न ,
आसमान से रुई गिर रही है , वाह ! वाह ! बड़े तीरंदाज हैं
संपर्क : 185, सिविल लाइन , बरेली
=============================================
प्रभा की माताजी आशा गुप्ता निर्मला सिंह को शाल भेंट करती हुयी
----------------------------------------------

पूर्व संयुक्त व्यापार कर कमिश्नर विजय गुप्त प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए
--------------------------------------------------------
प्रभा के पति अनूप गुप्त सम्मान राशि 2500.00/- भेंट करते हुए
--------------------------------------------------
अध्यक्ष डा. राजेश गुप्त का सम्मान
------------------------------------------------

मुख्य अतिथि डा. राष्ट्रबंधु का सम्मान
----------------------------------------------------
विशिष्ट अतिथि डा. विनय मालवीय का सम्मान
विशिष्ट अतिथि डा. विनय मालवीय का सम्मान
--------------------------------------
बाल पत्रिका
बाल प्रभा के प्रकाशन की घोषणा
करते पुस्तकालय सचिव अजय गुप्त
------------------------------------------------
डा. नागेश की पुस्तक बालसाहित्य के प्रतिमान का विमोचन
----------------------------------------------------

कविता पाठ करते डा. राष्ट्रबंधु
स्वतंत्रता सेनानी बसंत लाल खन्ना और सुशील चन्द्र गुप्त
स्वतंत्रता सेनानी बसंत लाल खन्ना के साथ अरविन्द मिश्र और अजय गुप्त

समारोह में बच्चे भी आए
------------------------------------------
अध्यक्ष डा. राजेश गुप्त का व्याख्यान
आभार प्रकट करते शिवाजी गुप्त
[] {} []
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख थे - स्वतंत्रता सेनानी बसंत लाल खन्ना , सुशील चन्द्र गुप्त , डा. साधना अग्रवाल (बरेली) , ब्रजेश पांडेय , ब्रजेश मिश्र , शशि भूषण जौहरी , डा. हरी ओम त्रिपाठी , चंद्र मोहन दिनेश , डा. राज कुमार शर्मा , ओम प्रकाश अडिग , अख्तर शाहजहांपुरी ,दिनेश रस्तोगी , मधु गुप्ता , ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान , अरविन्द राज ,बाबूराम पांडेय , गोविन्द प्रकाश वाजपेयी ,सरिता वाजपेयी ,जितेन्द्र मिश्र , मनोज कृष्ण , प्रवीण ,सुनील
आदि

प्रथम प्रभा बालसाहित्य सम्मान : डा. नागेश पांडेय 'संजय'

-----------------------------------------------------------------------------------------------

===============================================
डा. नागेश पांडेय 'संजय' सम्मानित

विनोद चंद्र पांडेय ,
पूर्व निदेशक , उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान , लखनऊ
और
चक्रधर नलिन की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान

(1) डा. नागेश को सम्मानित करते अजय गुप्त (२) अजय गुप्त की पुस्तक जंगल में मोबाइल का विमोचन (३) विनोद चन्द्र पाण्डेय 'विनोद'   का अभिनन्दन