प्रभा स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार (2015) सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. अजय जनमेजय को
श्री गाँधी पुस्तकालय ,शाहजहांपुर द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रभा स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार हेतु वर्ष 2015 के लिए बिजनौर के प्रख्यात बाल साहित्यकार एवं बालकों के चिकित्सक डॉ. अजय जनमेजय का चयन हुआ है।
8 मई 2016 को होने वाले सम्मान समारोह में
वर्ष 2014 के लिए प्रतीक्षित प्रभा बाल साहित्य सम्मान
कटनी, मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री राजा चौरसिया को प्रदान किया जाएगा।
(गत वर्ष डॉ. राष्ट्रबंधु के आकस्मिक निधन के कारण यह आयोजन स्थगित कर दिया गया था।)
पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, नारियल और तीन हजार एक सौ रूपये (3,100/-) की राशि भेंट की जाती है।
श्री राजा चौरसिया जी (मो.- 09685294675) और डॉ. अजय जनमेजय (09412215952) बाल कविता के समर्पित हस्ताक्षर हैं और लम्बे समय से सृजनरत हैं.
सम्मान समारोह की अध्यक्षता बाल कविता के मर्मज्ञ सहारनपुर के श्री कृष्ण शलभ करेंगे।
इस अवसर पर प्रकाश्य बाल पत्रिका 'बाल प्रभा' के नये अंक का लोकार्पण भी होगा और नये परिवेश में बाल कविता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
श्री गाँधी पुस्तकालय ,शाहजहांपुर द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रभा स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार हेतु वर्ष 2015 के लिए बिजनौर के प्रख्यात बाल साहित्यकार एवं बालकों के चिकित्सक डॉ. अजय जनमेजय का चयन हुआ है।
8 मई 2016 को होने वाले सम्मान समारोह में
वर्ष 2014 के लिए प्रतीक्षित प्रभा बाल साहित्य सम्मान
कटनी, मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री राजा चौरसिया को प्रदान किया जाएगा।
(गत वर्ष डॉ. राष्ट्रबंधु के आकस्मिक निधन के कारण यह आयोजन स्थगित कर दिया गया था।)
पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, नारियल और तीन हजार एक सौ रूपये (3,100/-) की राशि भेंट की जाती है।
श्री राजा चौरसिया जी (मो.- 09685294675) और डॉ. अजय जनमेजय (09412215952) बाल कविता के समर्पित हस्ताक्षर हैं और लम्बे समय से सृजनरत हैं.
सम्मान समारोह की अध्यक्षता बाल कविता के मर्मज्ञ सहारनपुर के श्री कृष्ण शलभ करेंगे।
इस अवसर पर प्रकाश्य बाल पत्रिका 'बाल प्रभा' के नये अंक का लोकार्पण भी होगा और नये परिवेश में बाल कविता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (30-04-2016) को "मौसम की बात" (चर्चा अंक-2328) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार!
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है...
मेरे लिये यह पत्रिका एकदम नई है . सभी सम्मानित प्रख्यात बाल साहित्यकारों को नमन एवं हार्दिक शुभकाम्नाएं
जवाब देंहटाएंमेरे लिये यह पत्रिका एकदम नई है . सभी सम्मानित प्रख्यात बाल साहित्यकारों को नमन एवं हार्दिक शुभकाम्नाएं
जवाब देंहटाएं