फ़ॉलोअर

सोमवार, 28 मार्च 2011

द्वितीय प्रभा बालसाहित्य सम्मान :निर्मला सिंह ( बरेली )



सम्मानित निर्मला सिंह का परिचय
हिंदी की चर्चित महिला कथाकार
बाल कहानी लेखन के नए प्रयोगों के लिए चर्चित .
जन्म ;9 अप्रैल , 1943
प्रकाशित बाल साहित्य :
बाल कविता संग्रह : इक्कीस बालगीत , हम हैं हिन्दुस्तानी
बाल कहानी संग्रह :थैंक यू मम्मी सॉरी पापा , पापा पिकनिक चलो न ,
आसमान से रुई गिर रही है , वाह ! वाह ! बड़े तीरंदाज हैं
संपर्क : 185, सिविल लाइन , बरेली
=============================================
प्रभा की माताजी आशा गुप्ता निर्मला सिंह को शाल भेंट करती हुयी
----------------------------------------------

पूर्व संयुक्त व्यापार कर कमिश्नर विजय गुप्त प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए
--------------------------------------------------------
प्रभा के पति अनूप गुप्त सम्मान राशि 2500.00/- भेंट करते हुए
--------------------------------------------------
अध्यक्ष डा. राजेश गुप्त का सम्मान
------------------------------------------------

मुख्य अतिथि डा. राष्ट्रबंधु का सम्मान
----------------------------------------------------
विशिष्ट अतिथि डा. विनय मालवीय का सम्मान
विशिष्ट अतिथि डा. विनय मालवीय का सम्मान
--------------------------------------
बाल पत्रिका
बाल प्रभा के प्रकाशन की घोषणा
करते पुस्तकालय सचिव अजय गुप्त
------------------------------------------------
डा. नागेश की पुस्तक बालसाहित्य के प्रतिमान का विमोचन
----------------------------------------------------

कविता पाठ करते डा. राष्ट्रबंधु
स्वतंत्रता सेनानी बसंत लाल खन्ना और सुशील चन्द्र गुप्त
स्वतंत्रता सेनानी बसंत लाल खन्ना के साथ अरविन्द मिश्र और अजय गुप्त

समारोह में बच्चे भी आए
------------------------------------------
अध्यक्ष डा. राजेश गुप्त का व्याख्यान
आभार प्रकट करते शिवाजी गुप्त
[] {} []
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख थे - स्वतंत्रता सेनानी बसंत लाल खन्ना , सुशील चन्द्र गुप्त , डा. साधना अग्रवाल (बरेली) , ब्रजेश पांडेय , ब्रजेश मिश्र , शशि भूषण जौहरी , डा. हरी ओम त्रिपाठी , चंद्र मोहन दिनेश , डा. राज कुमार शर्मा , ओम प्रकाश अडिग , अख्तर शाहजहांपुरी ,दिनेश रस्तोगी , मधु गुप्ता , ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान , अरविन्द राज ,बाबूराम पांडेय , गोविन्द प्रकाश वाजपेयी ,सरिता वाजपेयी ,जितेन्द्र मिश्र , मनोज कृष्ण , प्रवीण ,सुनील
आदि

5 टिप्‍पणियां:

  1. प्रभा बाल साहित्य सम्मान
    बाल सहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए
    बहुत बड़ा काम कर रहा है!
    मेरी शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस वर्ष मैं भी तैयारी में हूँ.... इस सम्मान को पाने के लिए भाग्य आजमाने को.
    एक साथ इतने बाल-साहित्यकारों के दर्शन कर लिए .... अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत प्रशंसनीय आयोजन्………बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. कार्यक्रम की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  5. कार्यक्रम की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं